बहराइच, नवम्बर 20 -- नानपारा। अपराध निरोधक समिति ने गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित एक धर्मशाला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान यातायात उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने बच्चों को यातायात नियमों के बारे मे जागरूक किया। इसके बाद धर्मशाला से कतर्निया तिराहे तक जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, सावधानी बरती जाए दुर्घटना टाली जाए, ड्राइव करे उड़ान न भरें जैसे नारे लगाते हुए जागरूक कर रहे थे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह, उपनिरीक्षक काजल, ममता यादव, पीएन पांडेय, विनोद कुशवाहा, अशोक श्रीवास्तव, मुन्ना लाल कश्यप, केशव पांडेय, केसरी प्रसाद सोनी, अतहर अली, अज्जन, शेर सिंह कसौंधन, शिवेंद्र अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...