गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय ने निगम की 69 वीं वर्षगांठ को लेकर मनाए जा रहे बीमा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को जीवन बीमा जागरूकता रैली निकाली। रैली सिविल लाइन से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों गोलघर, विजय चौक, बैंक रोड से होते हुए बक्शीपुर शाखा पर समाप्त हुई। जागरण यात्रा का शुभारंभ मण्डल प्रबंधक (प्रभारी) दीपक चावला ने हरी झंडी दिखाकर किया। मंडल प्रबंधक ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य जीवन बीमा के प्रति जनता के बीच जागरूकता उत्पन्न करना है। उन्होंने एलआईसी के योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। रैली के समापन पर प्रबंधक (बीमा सेवा) डीआर झा ने आभार व्यक्त करते हुए हर परिवार को बीमा से आच्छादित करने का आह्वान किया। रैली में रूप श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, विजय बजाज, संजीव श्रीवास्तव, ...