गंगापार, नवम्बर 30 -- बिजली बिल राहत योजना का अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने के उद्देश्य से रविवार को कस्बे के विभिन्न गली-मोहल्लों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में भारतगंज के अवर अभियन्ता प्रशांत श्रीवास्तव समेत बिजली विभाग के सभी कर्मचारी बैनर-पोस्टर और लाउडस्पीकर के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार करते नजर आए। रैली के दौरान उपभोक्ताओं को बताया कि सरकार की राहत योजना का लाभ उठाने का यह सुनहरा अवसर है, जिसमें बिजली चोरी प्रकरण, 'नेवर पेड' और बड़े बकायेदार भी शामिल होकर बड़ी राहत प्राप्त कर सकते हैं। विभागीय कर्मियों ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय से योजना का लाभ उठाएं, ताकि बकाया बोझ से जल्द निजात मिल सके। मांडा उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने भी उपभोक्ताओं से सीधे काउंटर या सह सेवा केंद्रों पर संपर्क कर बिल जमा करने की अपील...