अल्मोड़ा, जून 4 -- महिला कल्याण विभाग और जिला परिवीक्षा की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को जीआईसी अल्मोड़ा से चौघानपाटा माल रोड से मुख्य बाजार तक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए। वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यहां जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना मनराल, कमला कोश्यारी, वंदना जोशी, सुनीता जोशी, प्रीति बिष्ट, अर्चना कोठरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...