समस्तीपुर, जून 26 -- समस्तीपुर। शहर के पटेल मैदान में गुरुवार को एकलव्य एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्रों में खिलाड़ियों का प्रथम दिवस चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस बाबत जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी कि चयन ट्रायल में समस्तीपुर, मधुबनी एवं दरभंगा के लगभग तीस एथलेटिक्स बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को भी यह ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। इसमें इच्छुक एथलेटिक्स बालक बालिका खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर वालीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन पटेल मैदान में कराया गया। इसमें जिले के लगभग 50 वालीबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित रैली निकाली गयी। रैली में करीब एक सौ से ...