सहारनपुर, फरवरी 19 -- नानौता। नानौता के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों द्वारा जम्बूगढ़ के सेवा आश्रम में साफ-सफाई एवं श्रमदान किया गया। वहीं शेखपुरा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। बुधवार को कार्यक्रम अधिकारी डा. रेनू जैन एवं डा. प्रमोद सिंह चौहान के निर्देशन में मद्यपान निषेध एवं नशा मुक्ति हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा घर परिवार बचाना है, नशा मुक्ति अपनाना है। पल भर का नशा जिंदगी भर की सजा आदि नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रैली में कीर्ति सैनी, सिमरन, जतिन, नंदिनी, ममता संजना, जानकी व रिंकी आदि शामिल रही। गोष्ठी में डा. प्रमोद सिंह चौहान, डा. कुलदीप सिंह, भावना, रिया, अमृता, रितु, मीनाक्षी...