रिषिकेष, अक्टूबर 3 -- बार एसोसिएशन ऋषिकेश के तत्वावधान में शुक्रवार को नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं और स्कूलों के बच्चों ने शिरकत की। तहसील परिसर से लेकर तहसील चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक से बस अड्डे तक रैली निकाल नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। मौके पर बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र सजवाण, अमित वत्स, शैलेंद्र सेमवाल, तारा राणा, अंजू, भूपेंद्र कुकरेती आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...