गाजीपुर, नवम्बर 27 -- गाजीपुर। बिजली विभाग के कर्मियों ने रौजा उपकेंद्र क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाल कर जनता को बिजली बिल राहत योजना के बारे में जानकारी दी। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को योजना के लाभों और बिल भुगतान में मिलने वाली राहत के बारे में जागरूक करना था। कर्मियों ने विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को समझाया कि समय पर बिल भुगतान और योजना में शामिल होने से उन्हें आर्थिक लाभ मिल सकता है। बिजली वितरण खंड नगर के अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह ने बताया कि यह अभियान लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाने और उनका बिल भुगतान आसान बनाने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...