गोरखपुर, सितम्बर 22 -- गोरखपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार की सुबह 08 बजे नगर निगम ने नौकायन से पैडलेगंज तक स्वच्छता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम की आईईसी टीम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल सफाई अधिकारी, जोनल अधिकारी, समस्त सफाई निरीक्षक, सहप्रभारी अधिकारी एसबीएम एवं पूरी एसबीएम टीम की उपस्थिति रही। रैली के दौरान शहरवासियों को स्वच्छता के महत्व पर संदेश दिए गए। सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया। स्वच्छता रैली के समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...