लखीमपुरखीरी, जून 1 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के संयोजन में नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। शुरुआत सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज से हुई। प्रधानाचार्या शिप्रा बाजपेई सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने पीत ध्वज लहराकर नशामुक्ति रैली की शुरुआत की। रैली मिश्राना चौराहा, श्रीराम चौराहा और हीरालाल धर्मशाला चौराहा होते हुई वापस विद्यालय पहुंची। इसमें कन्याओं ने हाथ में नशामुक्ति अभियान के श्लोगन थामे और ढपलियां बजाते हुए नशा नाश की जड़ है भाई, इसने है सब आग लगाई, बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है आदि शामिल रहे। इस दौरान शिक्षिका रिंकी पांडेय, गायत्री परिवार के दीपक वर्मा, अमल वर्मा, दीपा वर्मा ढपली संगीत छात्राएं दीपशिखा शुक्ला, अनन्या तिवारी, मन्नतदीप गुप्ता, एंजल निषाद, प्रि...