अलीगढ़, जुलाई 31 -- अलीगढ़। नगला तिकोना स्थित आंबेडकर पार्क से गुरुवार को चिकित्सकों ने रैली निकाल कर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया। डेंगू से बचाव व उपचार की जानकारी दी। कुलश्रेष्ठ सभा द्वारा आयोजित रैली में शामिल डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जुलाई को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जाता है। वर्षा ऋतु के साथ डेंगू बुखार की समस्या बढ़ जाती है। क्योंकि, इन्हीं दिनों डेंगू मच्छर पनपता है। पूर्व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि डेंगू बीमारी सूर्योदय के दो घंटे बाद व सूर्यास्त से दो घंटे पहले तक मच्छर काटने से होती है। जनपद में पिछले वर्ष 843 डेंगू रोगी मिले थे। ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई, जलनिकासी, दवा छिड़काव, फॉगिंग की जिम्मेदारी पंचायत राज विभाग की जाती है। जबकि, नगरीय क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिष...