भदोही, नवम्बर 11 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर के विद्यार्थियों ने मंगलवार को रैली निकाली। इस दौरान विधिक जानकारी एवं लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के तत्वाधान में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली निकली। तहसीलदार ज्ञानपुर अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के माध्यम से आम जनमानस को विधिक जानकारी के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सतगुरु प्यारी श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक अखिलेश यादव, डा. विमल कुमार मिश्रा, शिवम श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार वर्मा रहे। रैली में शामिल बच्चों ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को नियमों एवं कानूनों से संबंधित जानकारी देने का काम गुरुजनों एवं रैली...