अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रविवार जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने अपने आस-पास सफाई रखने और लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। रैली मलखान सिंह जिला अस्पताल से शुरू होकर रसलगंज, कोयले वाली गली, प्राथमिक विद्यालय, सहकारी बैंक होते हुए पुनः जिला अस्पताल पर संपन्न हुई। रैली के दौरान संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पोस्टर, बैनर व पंपलेट वितरित किए गए। नारे लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। नगर निगम टीम ने इस दौरान फॉगिंग और कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, सीएमएस डॉ. जगवीर सिंह वर्मा, एसीएमओ डॉ. दि...