श्रावस्ती, जून 25 -- कटरा। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती के कटरा कस्बे में बुधवार को पुलिस कर ओर से नशमुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में एसडीएम इकौना ओम प्रकाश व सीओ इकौना सतीश शर्मा शामिल रहे। रैली के माध्यम से लोगों को नशा न करने को लेकर जागरूक किया गया। एसडीएम ने कहा कि नशा शरीर के लिए नुकसानदायक होने के साथ पारिवारिक और आर्थिक क्षति पहुंचाता है। सीओ सतीश शर्मा ने कहा कि नशा समाज को कमजोर करता है। यह युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर ले जाता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। इस मौके पर थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुलाब चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...