बाराबंकी, नवम्बर 28 -- सूरतगंज। बिजली उपभोक्ताओं को पुराने बकायों से राहत दिलाने और उन्हें समय रहते लाभ देने के उद्देश्य से कस्बा सूरतगंज में बुधवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। आगामी एक दिसंबर से शुरू होने वाली पहले आएं, ज्यादा लाभ पाएं बिजली बिल राहत योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित इस रैली का नेतृत्व अवर अभियंता शैलेंद्र यादव ने किया। कस्बा सूरतगंज में बुधवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कस्बे के मुख्य मार्गों, मोहल्लों और गलियों से होते हुए निकली। बैनर, पोस्टर और लाउडस्पीकर के जरिए उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देते हुए विभागीय टीम ने लोगों से अपील की कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन कर अधिकतम छूट का फायदा उठाएं। अवर अभियंता श...