गंगापार, अगस्त 9 -- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वन अधिकार संघर्ष समिति प्रयागराज के तत्वावधान में कोरांव क्षेत्र के जादीपुर गांव में शनिवार को रैली निकाली गई और आमसभा की गई। रैली के दौरान समिति के सदस्यों ने विश्व आदिवासी दिवस जिंदाबाद, जय जोहार का नारा है-भारत देश हमारा है, एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान, जल-जंगल जमीन की रक्षा कौन करेगा- हम करेंगे, कोल आदिवासियों को जनजाति का दर्जा दो, वन अधिकार कानून 2006 लागू करो, वन संरक्षण कानून रद्द करो, स्कूलों को मर्जर नहीं, माडर्न करो-बंदी का आदेश रद्द करो आदि नारे लगाए। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा केंद्र व राज्य की सरकारें आदिवासियों के संस्कृति-अधिकारों व पर्यावरण पर लगातार हमला कर रही है। विरासत के मालिकों को हिरासत में डाल रही है। वन अधिकार कानून पर अमल करने के बजाय उसे लगातार कमजोर कर...