बदायूं, जुलाई 4 -- बिसौली। संविलियन विद्यालय बंजरिया में स्कूल चलो अभियान के तहत गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। खंड शिक्षा अधिकारी आसफपुर प्रेमसुख गंगवार ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के साथ साथ अभिभावको की भी जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा विद्यालय में नामांकन से वंचित न रहे । रैली में बच्चे रंगीन पोस्टर हाथ में लेकर घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढाओ, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारे लगाते चल रहे थे। इस मौके पर मनोज कुमार सिंह,पूनम लता सक्सेना, रचना, सुचिका, सरस्वती, सरोज, शालिनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...