गया, नवम्बर 4 -- डोभी नगर पंचायत के केशापी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जागृति रैली निकाल कर जब तक विद्यालय की समस्या की समाधान नहीं तब तक वोट नहीं का निर्णय किया। रैली का नेतृत्व कर रहे पूर्व सरपंच कृष्णदेव प्रसाद ने बताया कि डोभी नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय केशापी का अपना जमीन नहीं है। मध्य विद्यालय केशापी, सामुदायिक भवन की जमीन पर रहने के कारण सरकार द्वारा विकास की निर्गत राशि वापस हो जाती है। जिससे बच्चों को बैठने, पढ़ने, शौचालय, पानी, सुरक्षा सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर सरकार प्रशासन व मंत्री और विधायक से अनेकों बार अतिक्रमण हटाने और सामुदायिक भवन की जमीन को विद्यालय के नाम से स्थांतरण करने की मांग की गई। किन्तु न तो अतिक्रमण हटायी गई और न ही जमीन स्थांतरण हुई। इसलिए बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो व विद्...