एटा, अक्टूबर 4 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली स्वास्थ केन्द्र से होकर गांधी मूर्ती चौराहा तहसील रोड सहित मेन बाजार से होते हुए नगर के विभिन्न मोहल्ला से गुजरी। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना रहा। रैली में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हुए। सभी ने साफ पानी, स्वच्छता अपनाएं, रोगों से खुद को बचाएं, मच्छर भगाएं, डेंगू-मलेरिया से बचें जैसे जागरूकता नारों के साथ गलियों में भ्रमण किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, हैजा और चिकनगुनिया जैसे रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है। उन्होने लोगों से साफ-सफाई बनाए रखने और रुक...