संभल, जून 1 -- एसएम इंटर कालेज में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों पोस्टर मेकिंग व नगर में जागरूकता रैली निकालकर नशामुक्ति की शपथ ली। एसएम इंटर कालेज से शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नगर में जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चों ने लोगों को तंबाकू जैसे विनाशकारी व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया, साथ ही तंबाकू से होने वाले दुष्पारिणामों के प्रति जागरूक किया। वहीं रैली स्टेशन रोड, कोतवाली व फव्वारा चौक होते हुए पुन: कालेज पर आकर समाप्त हुई। इसके बाद बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में पोस्टर बनाकर समाज को इससे दूर रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि तंबाकू न केवल शरीर को नष्ट करता है, बल्कि एक पूरे परिवार को अंधकार में धकेल देता है।...