बलरामपुर, जून 18 -- बलरामपुर हिंदुस्तान संवाददाता। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की अगुवाई में योग पखवाड़ा रैली निकाली गई। योग पखवाड़ा रैली को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। पखवाड़ा जागरूकता रैली बलरामपुर नगर व भगवतीगंज नगर होते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय पर संपन्न हुआ। रैली में 100 से अधिक की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि योग के माध्यम से जटिल से जटिल बीमारियों का समाधान हो सकता है। इसलिए हर घर में योग जरूरी है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ ने कहा कि योग के माध्यम से शरीर की नाड़ियों का शोधन होता है, जि...