बस्ती, नवम्बर 27 -- मुंडेरवा। विद्युत उपकेंद्र मुंडेरवा व खंड कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुधवार को जागरूकता रैली निकाली। उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल के भुगतान पर मिलने वाली भारी छूट के बारे में बताया। बाजार में पहुंचकर योजना के प्रति जागरूक किया। अधिशाषी अभियंता सुधांशु श्रीवास्तव, एसडीओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जेई नादिर सिद्दीकी, विजय कुमार के साथ बिजली कर्मचारियों ने सब स्टेशन से ढोल-नगाड़े के साथ रैली निकाली। अधिकारियों ने बताया कि कभी भी भुगतान न करने वालों व लंबे समय से बिल जमा न करने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। पहली बार सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट के साथ ही मूलधन में भी छूट प्रदान की जा रही है। इसी के साथ कमजोर वर्ग के लिए किस्तों में भी बकाया जमा करने का प्रावधान है। उपभोक्ता पहली दिसंबर से पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उ...