कोडरमा, फरवरी 24 -- कोडरमा । ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिनी विशेष शिविर के छठे दिन सोमवार को संत विनोबा भावे सदन ने कार्यभार संभाला। शिविर के प्रथम सत्र में कॉलेज की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने सभी स्वयं सेवकों को ध्यान,योग करवाया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव इंदरवाटाड़ में फाइलेरिया को लेकर जागरुकता रैली निकाली। ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाव के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही लोगों से फाइलेरिया की गोली खाने के लिए प्रेरित किया। दूसरे सत्र में स्वयं सेविका नैंसी, खुशबू ने जल संरक्षण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुति के माध्यम से जल बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया। स्वयं सेविका दीप्ति, सुलेखा, जुली, तमन्ना, नंदनी, लक्ष्मी ने ग्रामीण बच्चों को चित्रकला भी सिखायी। मौके पर रोहित कुमार ...