गंगापार, अप्रैल 16 -- क्षेत्र के भड़ेवरा स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रधानाचार्य डा. संतोष कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्रों ने प्रवेश जागरूकता रैली निकाली। रैली विद्यालय से चलकर भड़ेवरा बाजार तक पहुंची और वापस विद्यालय में समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर लिए लोगों को अधिक से अधिक नामांकन कराने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति जागरूक किया। पोस्टरों में आधी रोटी खाएंगे, पढ़ने जरूर जाएंगे, अनपढ़ होना है अभिशाप, अब ना रहेंगे अंगूठा छाप, अबकी बार, एक हजार पार। जैसे नारों के साथ बडे उत्साह से बच्चों ने रैली में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों ने क्षेत्र के अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में इंटर कॉलेज में बच्चों का प्रवेश कराने का आह्वाहन किया।रैली के पूर्व प्रधाना...