प्रयागराज, जनवरी 27 -- मेला क्षेत्र के परेड मैदान स्थित नमामि गंगे प्रदर्शनी शिविर में गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर महाकुम्भ मेला की ओएसडी आकांक्षा राणा ने गंगा सेवा दूतों को गंगा की निर्मलता के प्रति जागरूक किया। हरित कुम्भ के तहत 500 श्रद्धालुओं को जूट के थैले वितरित किए गए। रैली से पूर्व प्रदर्शनी में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर डॉ़ संजीवनी शर्मा, डीपीओ एशा सिंह, सीडीपीओ आनंद सिंह, केपी उपाध्याय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...