बिजनौर, अक्टूबर 4 -- थाना नगीना देहात में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम सुजापुरगढ़ी, गांव टांडा माईदास के हिदाया पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति की टीम ने छात्राओं की रैली निकाल कर विस्तार से मिशन शक्ति की जानकारी दी। टीम के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा जागरूक कर रही है। उन्होंने साइबर अपराध की कार्रवाई से अवगत कराते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी दी। मौके पर प्रबंधक इक़रार अहमद अंसारी, रियासत अंसारी, अख्तर शाह, मिशन शक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान,चौकी प्रभारी नितेंद्र सिंह एस आई, बनी सिंह एसआई आशीष धामा, अरबाज़ खान, राजू सागर, वसीम महिला विशाखा व सरिता मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...