प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को सीएमओ कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय के शास्त्री सभागार में एड्स जागरूकता पर संगोष्ठी हुई। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एएन प्रसाद व एआरटी/एसएसके के नोडल डॉ. मनोज खत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली श्रीराम चौराहा, चौक घंटाघर होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई। इसके अलावा संगोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के शास्त्री सभागार में हुआ। इसमें बाधाएं होगी दरकिनार एचआईवी और एड्स पर होगा सशक्त प्रहार विषय पर चर्चा हुई। संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सही जानकारी एवं बचाव से एड्स जैसी भयावह बीमारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, सीएमएस डॉ. शैले...