वाराणसी, नवम्बर 26 -- पिंडरा (वाराणसी)। श्री लक्ष्मीकुंड फाउंडेशन एवं बनारस नेटवर्क फॉर पॉजिटिव पीपुल्स लिविंग विथ एचआईवी /एड्स सोसायटी की ओर से जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस दौरान बुधवार को ग्राम पंचायत मानी में रैली निकाल कर लोगों को एचआईवी/एड्स से जागरूक किया गया। रैली में महिला हिंसा बंद करो, कल की सीता आज की नारी, नहीं रहेगी अब बेचारी, महिलाओं ने कर दिया कमाल, चूल्हे से पहुंचीं चौपाल, युवा पीढ़ी आगे आये एड्स को दुर भगाएं। बैजंती, शनि कुमार रंजन, गौतम, मनोज कुमार, नीता देवी, इश्वरलाल, रंजीत, विकास कुमार, मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...