कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध दोआबा में शुक्रवार को भी जारी रहा। सरायअकिल क्षेत्र के उस्मानपुर बिगहरा गांव स्थित चौधरी हाजी रहमान हॉयर सेकेंड्री स्कूल एंड कॉलेज के विद्यार्थियों ने गांव में रैली निकाली। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की। उस्मानपुर बिगहरा गांव स्थित चौधरी हाजी रहमान हॉयर सेकेंड्री स्कूल एंड कॉलेज के विद्यार्थियों ने सुबह प्रार्थना सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके बाद पूरे गांव में आतंकवाद के खिलाफ रैली निकालकर विरोध जाहिर किया। बच्चे हाथों में तख्ती लिए हुए थे, जिसपर आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा हुआ था। बच्चों ने हिन्दुस्तान जि...