मोतिहारी, जुलाई 20 -- मोतिहारी, एसं। स्थानीय एक होटल में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की सभा केे मोतिहारी में सफल आयोजन पर एनडीए के नेताओं और कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व सहभोज का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज ने की। मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि दिल्ली तक यह बात गूंज रही है कि मोतिहारी जैसी रैली कहीं नहीं हुई। यह सारा श्रेय हमारे अभिभावक राधा मोहन सिंह को जाता है। वहीं सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने भी कार्यक्रम की सफलता पर एनडीए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू यादव, विधायक पवन जायसवाल, विधायक सुनील मणि तिवारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...