गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में भारत छोड़ो आंदोलन व काकोरी ट्रेन एक्शन की याद में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रार्थना सभा में भूगोल प्रवक्ता डॉ. संजय सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह, ने काकोरी के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कृष्णानंद गुप्ता और सीनियर वर्ग में दीपांशु प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. संजय सिंह, आलोक यादव, अजय सिंह, राकेश पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...