चतरा, फरवरी 16 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना के अमगांवा निवासी सकलदीप साव, रामेश्वर साव, प्रमोद कुमार, तुलसी साव ने सिमरिया को आवेदन देकर न्याय के गुहार लगाई है। आवेदन में लोगों ने कहा कि पर दादा मीणा महतो व नारायण महतो के नाम से ग्राम कुरूम के खाता नंबर 3 व 4 में लगभग 29 एकड़ खतियानी जमीन है। जिस पर भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण के दौरान कब्जा और कागजात देखकर नामित किया गया। बाद में अंचल द्वारा दस्तावेजों के आधार पर वंशावली और भू स्वामित्व बनाकर दिया गया। सभी दस्तावेज ठीक रहने पर भू-अर्जन द्वारा संबंधित रैयतो के खाते में मुआवजा राशि की भुगतान कर दी गई। परंतु बाद में अमगांवा निवासी पवन कुमार साव, सुधीर साव, आनंद कुमार, कामेश्वर साव विजय साव, हरेन साव, अशोक साव ने उपरोक्त रैयत क...