लोहरदगा, अगस्त 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। विभिन्न योजनाओं में भू-अर्जन संबंधित मामलों समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में डीसी डा ताराचंद की अध्यक्ष में आयोजित हुई। डीसी ने भू-अर्जन अधिकारी को जिले के एनएच-143ए अंतर्गत लोहरदगा बाईपास पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के आलोक में नियमानुकूल मुआवजा की राशि जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा। लोहरदगा बाईपास पथ के लिए भूमि-अधिग्रहण का कार्य हो चुका है। परंतु सभी प्राप्त अभिलेखों में रैयतों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया बहुत ही धीमी है। जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। अभी भी काफी संख्या में रैयतों के भुगतान का मामला लंबित है। जिसमें भुगतान की गति को तीव्र करते हुए निष्पादित करने की नितांत आवश्यकता है। लोहरदगा जिले के विकास के लिए बाईपास पथ की यह परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसका निर्माण हो जा...