पाकुड़, फरवरी 15 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन कार्यालय अंतर्गत राष्ट्रीय सड़क निर्माण परियोजना में जमीन अधिग्रहण वाले रैयतों को लंबित मुआवजा भुगतान को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में एनएच 333-ए अंतर्गत शिमलोंग धरमपुर मोड़ पथ 28 फरवरी तक शेष 14 मौजा का 3-डी घोषित करने तथा शेष 2 मौजा का 3-ए घोषणा हेतु एनएच डिवीजन देवघर को भेजने का निर्देश दिया। पथ निर्माण परियोजनान्तर्ग राजदाहा से फुलझिंझरी, सिमपुर से राधानगर, चेंगाडांगा पिरलीपुर पथ, काजलदाहा पाकुड़िया पथ, खाकसा से लखीजोल एवं जामसोल पथ पर अधिक से अधिक रैयतों का शिविर आयोजित कर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार कोयला मोड़ से छोटा मोहनपुर, टेसो हटिया रामपुर पथ, शहरकोल से पियदापुर एवं विक्रमपुर से महारो पथ अंतर्गत संबंधित अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र ...