मधुबनी, अगस्त 23 -- जयनगर। प्रखंड के टीपीसी भवन में शुक्रवार को राजस्व अभियान 2025 को सफल बनाने को ले एसडीएम दीपक कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ अखिलेश चौधरी सहित राजस्व कर्मी, आवास सहायक, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक सहित शामिल हुए। बैठक में सभी कर्मियों को पंचायत भवनों, सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगा कर जमाबन्दी अभिलेख सभी रैयतों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी से केवाला व अन्य सबूत प्राप्ति के रूप में संलग्न कर समय पर प्रतिवेदन देने को कहा गया। दीपक कुमार, राजा बाबू, प्रीतम कुमार, रौशन कुमार, रितेश कुमार, अनिल कुमार, परशुराम कुमार सहित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...