पाकुड़, अप्रैल 27 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार ने एनएच 333-ए धरमपुर मोड़ से पाकुड़ परियोजना में मुआवजा भुगतान को लेकर भू-अर्जन विभाग के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि भू-अर्जन से भेजी गई अभिश्रव को हर हाल में आगामी बुधवार तक क्लियर करें। अंचलाधिकारी हिरणपुर के द्वारा बताया गया कि रैयतों में आपसी सहमति नहीं बनने के कारण भुगतान में कठिनाई हो रही है। इस पर उपायुक्त ने राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया कि रैयतों के साथ बैठक कर सहमति बनाई जाए। साथ ही संबंधित राजस्व कर्मचारी को यह भी निर्देश दिया गया कि अविक्रयशील जमीन के मुआवजा भुगतान हेतु वंशावली का सावधानी से सत्यापन करें। आवश्यकता होने पर संबंधित ग्राम प्रधान की भी सहमति ली जाय। विवादित मामलों की सुनवाई हेतु ...