बेगुसराय, सितम्बर 19 -- गढ़पुरा। मौजी हरिसिंह पंचायत में शुक्रवार को राजस्व महाअभियान का शिविर लगा। अंचल निरीक्षक सुभाष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जमाबंदी सुधार, खाता खेसरा और रकवा सुधार हेतु प्रपत्र दिये गये। वहीं, इस शिविर में रैयतों ने जमाबंदी सुधार के लिए 155 आवेदन जमा किए। आपसी बंटवारे के लिए जमाबंदी पंजी का वितरण भी किया जा रहा है। महाअभियान के तहत मृत रैयतों के उत्तराधिकारियों द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र और वंशावली के साथ निर्धारित प्रपत्र जमा किया गया जो जमाबंदी अभी तक ऑनलाइन नहीं हुई है। उन्हें भी इस दौरान ऑनलाइन किया जाएगा। अभियान 20 सितंबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...