मेरठ, जून 3 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो की सेवा की सारी तैयारी पूर्ण हो गई है। बस उद्घाटन की बारी है। जैसे ही उच्च स्तर से उद्घाटन की घोषणा होगी तो नमो भारत के सारे स्टेशन को जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। उधर, नमो भारत और मेरठ मेट्रो का ट्रायल शताब्दीनगर से मोदीपुरम के बीच लगातार जारी है। एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार नमो भारत ट्रेन फिलहाल दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किमी के सेक्शन में 11 स्टेशनों के बीच दौड़ रही है। मेरठ साउथ से मेट्रो की सेवा बहुत जल्द परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डोरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो के बीच चलेगी। इनमें से मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। इसके अलावा मेरठ म...