हरिद्वार, अगस्त 28 -- हरिद्वार। मेला अस्पताल में भर्ती श्यामपुर कांगड़ी निवासी शानू कुमार की रैपिड जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि डेंगू की अंतिम पुष्टि एलाइजा जांच रिपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी। इससे पहले तीन मरीजों की एलाइजा जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल तीन मामलों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि जिन मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण मिलते हैं, उनकी रैपिड जांच के बाद एलाइजा जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...