गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में रैपिडो बाइक टैक्सी पर जा रहे युवक से बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। तीन अप्रैल कोई घटना के संबंध में विजयनगर पुलिस ने बीस दिन बाद केस दर्ज किया है। संजय नगर सेक्टर-23 में रहने वाले पार्थ वासुदेव का कहना है कि तीन अप्रैल की रात को शिफ्ट खत्म होने के बाद वह रैपिडो बाइक पर घर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे वह जैसे ही विजयनगर थानाक्षेत्र में संतोष मेडिकल कॉलेज के पास विश्वकर्मा रोड पर एक चौराहे से गुजरे तो बाइक सवार बदमाश बगल से आया और उनके हाथ से फोन छीनकर जीटी रोड की तरफ भाग गया। वह तथा रैपिडो बाइक का चालक कुछ समझ पाते, उससे पहले बदमाश आंखों से ओझल हो गया। पार्थ वासुदेव का कहना है कि उन्होंने काफी तलाश किया, लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चला। घटना के संबंध में पार्थ ...