मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- बोचहां। मुजफ्फरपुर दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित एतवारपुर ताज अंडरपास पर रविवार की रात दरभंगा से पैसेंजर को छोड़कर लौट रहे रैपिडो बाइक चालक को बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के सोहावन निवासी हसनाथ यादव के पुत्र अमरजीत यादव (24) को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी निर्भय कुमार ने एसकेएमसीएच पहुंचाया। अमरजीत ने पुलिस को बताया कि वह पटना में रैपिडो की बाइक चलाता है। भाड़े की सवारी लेकर दरभंगा पहुंचाने गया था। उसके दाहिने हाथ में एक चाकू और पीठ में छह जगहों पर चाकू मारा गया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...