पटना, नवम्बर 2 -- सचिवालय से गर्दनीबाग जाने वाले फ्लाईओवर पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक रैपिडो बाइक चालक को कुचल दिया था, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने उस ट्रक चालक को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित ट्रक चालक अमनदीप हिमाचल का निवासी है। वह सेब लेकर बाजार समिति उतारने जा रहा था। मृतक रैपिडो चालक की पहचान गर्दनीबाग सरीस्ताबाद के महावीर कुमार साहिल के रूप में हुई है। गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया कि महावीर रात के साढ़े 11 के करीब सचिवालय-गर्दनीबाग 15 नंबर पुल से पटना जंक्शन की तरफ जा रहा था। इस दौरान वह ट्रक के पीछे वाले चक्के की चपेट में आ गया। इसमें उसकी मौत हो गई। रैपिडो चालक को बंदूक दिखाकर धमकाय...