शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- शाहजहांपुर। भीषण ठंड के बीच देर रात एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने शहर में संचालित रैन बसेरों और अलाव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा और हनुमत धाम स्थित रैन बसेरों में ठहरे मजदूरों, बेसहारा और बेघरों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मौके पर कंबल वितरित किए गए। रैन बसेरों में साफ बिस्तर, पेयजल, गैस हीटर और केयर टेकर की व्यवस्था पाई गई। शहर में 50 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। एडीएम ने खुले में सोते व्यक्ति की सूचना कंट्रोल रूम या टोलफ्री नंबर 1070 पर देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...