नोएडा, दिसम्बर 10 -- नोएडा। बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने के लए रैन बसेरे बनाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में बसेरे बनाने के लिए कारीगर काम करते नजर आए। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि शहर में 7 जगह रैन बसेरे व 55 जगह अलाव जलाए जाएंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसी सप्ताह से इनकी शुरुआत कर दी जाएगी। रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था सभी वर्क सर्किल क्षेत्र में की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...