फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 22 -- नवाबगंज। आपके अपने िप्रय िहन्दुस्तान समाचार पत्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैन बसेरा पर लगा ताला खबर प्रमुखता से प्रकािशत की। इस पर िजम्मेदारों की नींद टूटी । सोमवार को सीएमओ के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय जांच टीम अचानक सीएचसी पहुँची। दोपहर करीब 1 बजे डॉ. अमित मिश्रा और डॉ. दीप्ति यादव के नेतृत्व में टीम अस्पताल परिसर पहुँची। टीम ने जब रैन बसेरे का निरीक्षण किया, तो वहाँ का दृश्य देख दंग रह गए। मरीजों के तीमारदारों के ठहरने के लिए बनाए गए रैन बसेरे में एंबुलेंस का सामान भरा था। टीम ने बीसीपीएम प्रदीप कुमार को निर्देश दिया कि रैन बसेरे को खाली कराकर इसे व्यवस्थित किया जाए ताकि ठंड में आने वाले तीमारदारों को राहत मिल सके। निरीक्षण के दौरान कार्ड बनाने की धीमी गति पर टीम ने हैरानी जताई। बेटियों के कल्या...