अंबेडकर नगर, दिसम्बर 7 -- भीटी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में डिलीवरी लेकर आने वाली आशाओं के लिए लाखों की लागत से रैन बसेरा बनवाया गया था, परंतु वह रैन बसेरा एंबुलेंस कर्मचारी के अवैध कब्जे में होने के कारण इसका लाभ न तो तीमारदार उठा पा रहे हैं और न ही आशा बहुएं। कारण यह है कि रैन बसेरा पर 102 व 108 एंबुलेंस वालों का अवैध कब्जा हुआ है। इस अवैध कब्जे को हटवाने की तरफ किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...