बहराइच, जनवरी 6 -- बहराइच, संवादाता। ठंड के मद्देनजर जिले में रैन बसेरे बनाए गए हैं। शेल्टर होम भी तैयार हैं, लेकिन मुसाफिर रात में ही ठहर रहे हैं। दिन में सन्नाटा पसरा रहता है। हालांकि रैन बसेरों में जो ओढ़ने के लिए कंबल दिए गए हैं वे काफी हल्के हैं भीषण ठंड में राहत दिलाने वाले नहीं हैं। रैन बसेरों में पीने का पानी व गुड़ की व्यवस्था है, लेकिन खानेपीने के कोई इंतजाम नहीं हैं। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में लगातार गिर रहा है। मंगलवार को जिले किा अधिकतम तापमान 12 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 10 कमी की रफ्तार से सर्द पछुआ हवाएं दिन भर चलती रहीं। जिससे जिलेवासी ठंड से बेहाल रहे। बाजारों में पूरी तरह सन्पाटा पसरा रहा। दरअसल ठंड से मुसाफिरों को ठंड से बचाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज व रेलवे स्टेशन पर ...