बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। नगर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल की छात्रा ने सीए बनकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि विद्यालय की पूर्व छात्रा सुहानी भारद्वाज ने सितंबर 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सुहानी भारद्वाज सत्र 2016-17 की प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं। मुख्य प्रशासक डा. अभिराग शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सुहानी भारद्वाज एवं उनके माता-पिता को बधाई दी है। वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, शिवम मोहन शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक ने भी सुहानी को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...