गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- - अल्फा मैदान में हुआ सीनियर क्रिकेट लीग का मैच गाजियाबाद, संवाददाता। अल्फा मैदान में चल रही सीनियर क्रिकेट लीग में बुधवार को रैना क्रिकेट अकादमी और श्री राम क्रिकेट अकादमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में रैना अकादमी ने छह विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर श्री राम अकादमी ने बल्लेबाजी करके 31.5 ओवर में 109 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। यश ठाकुर ने नाबाद 50 रन और गौरव मिश्रा ने 27 रन बनाए। विरोधी टीम से यश त्यागी ने चार, जतिन और लक्ष्य ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए रैना अकादमी की टीम ने 22.5 ओवर में चार विकेट खोकर 110 रन बना लिए। टीम से देव चौधरी ने 52 और विनीत ने 20 रन बनाए। श्री राम अकादमी से गेंदबाजी में मयंक भाटी और सुमित ने दो-दो विकेट लिए। यश त्यागी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...