रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार देर रात रैन बसेरा, सुलभ शौचालय और अलाव का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मेयर विकास शर्मा ने अव्यवस्था पर नाराजगी दिखाते हुए कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने खामियां मिलने पर सुलभ शौचालयों में साफ-सफाई और रैन बसेरा में सेवाओं को सुधारने के निर्देश दिए। मेयर ने निरीक्षण में रैन बसेरा की व्यवस्थाओं, बिस्तरों, प्रकाश व्यवस्था, पानी और सुरक्षा इंतजामों की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में रैन बसेरा पहुंचने वालों को किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्हें सोने के लिए पर्याप्त बिस्तर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं सुलभ शौचालय की सफाई और व्यवस्था देखकर मेयर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कर्मचारियों को तुरंत साफ-सफाई सुधारने के निर्देश दिए। कहा कि ठंड से राहत के लिए निगम की य...